Monday, February 7, 2011

A blogger plus meeting in Delhi


कल दिल्ली में एक ब्लोगर प्लस मीटिंग हुई. जिसमें कुछ अहम् मुद्दों पर बात हुई .
इसके बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी पहले आप इन फ़ोटोज़  का लुत्फ़ उठाइए .
इस मीटिंग में जिन लोगों को आप जानते हैं उनमें  एक तो मैं खुद ही हूँ .
डाक्टर असलम क़ासमी, डाक्टर अयाज़ अहमद और शाहनवाज़ भाई भी इस उम्दा मीटिंग में मौजूद थे.
इस मीटिंग में सभी मुस्लिम थे जो कि उच्च शिक्षित भी थे और सभी दिल्ली में ऊंचे ओहदों पर मुल्क के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं .

1 comment:

विश्‍व गौरव said...

मुझे तो मास्‍टर अनवार नामी ब्‍लागर भी दिखायी दे रहे हैं या यह उनकी शकल का कोई और है

आभार