eshvani@gmail.com पर अपनी ईमेल आईडी भेजें .
साथ में लिखें कि आप 'चर्चाशाली मंच' में शामिल होना चाहते हैं.
इसके बाद आपको 'चर्चाशाली मंच' की तरफ से एक इन्विटेशन भेजा जायेगा . उसे स्वीकार करते ही आप इस मंच के सदस्य बन जायेंगे और आप इस मच पर अपने ख़यालात पेश कर सकेंगे . हरेक सदस्य किसी भी विषय पर अपने ख़यालात पेश कर सकता है और किसी से भी सहमत या असहमत हो सकता है लेकिन हरेक सदस्य को सामान्य शिष्टाचार और सभ्यता का लिहाज़ रखना होगा . बेहूदा कमेन्ट करना , किसी का मज़ाक़ उड़ाना या हद से बाहर निकलना इस मंच के सदस्यों के लिए पूरी तरह वर्जित है .
आप किसी से सहमत नहीं हैं तो बस आप अपना तर्क देकर अपनी असहमति ज़ाहिर कर दीजिए इतना काफ़ी है .
1 comment:
लेकिन चर्चा किस विष्य पर होगी। धर्म के अतिरिक्त किसी मुद्दे पर भी इस मे शामिल होना चाहूँगी। धन्यवाद।
Post a Comment